Bharosa
जिंदगी में हर मौके का
फायदा उठाओ..
मगर किसी के
भरोसे का नहीं.....
🙏🙏सुप्रभात 🙏 🙏
"संदेह"......
मुसीबत के पहाड़ों का
निर्माण करता है...,
.....और......
"विश्वास" .......
पहाड़ों में से भी रास्ते का
निर्माण करता है..... 🙏🌹🌻🌻🌻🌻🌻🌹🙏
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
घर का मुखिया बनना आसान नहीं....
उसकी हालत
टीन के उस शैड जैसी होती है
जो बारिश , तूफान, ओलावृष्टि सब झेलता है,
लेकिन
उसके नीचे रहने वाले अक़्सर कहते हैं कि
यह आवाज़ बहुत करता है,
और
गरम भी जल्दी होता है ....!
🙏🙏🙏🙏🙏
घमंड…बहुत भूखा होता है…
और इसकी सबसे मनपसंद ख़ुराक है..... रिश्ते! 😊😊
🙏🙏🙏🙏🙏
जीवन में किसी का 'भला' करोगे,
तो 'लाभ' होगा क्योंकि 'भला' का उल्टा 'लाभ' होता है।
और जीवन में किसी पर 'दया' करोगे,
तो वो 'याद' करेगा क्योंकि 'दया' का उल्टा 'याद' होता है।
💐💐🙏🙏🙏🙏🙏💐💐
आत्मा तो हमेशा से जानती ही है, कि सही क्या है और गलत क्या है ...?
चुनौती तो...मन को समझाने की होती है...।
🌹🙏🙏🙏🙏🙏🌹
Comments
Post a Comment